[ad_1]
गोदरेज कंपनी ने भिंड के मालनपुर में विस्तार करते हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए 450 करोड़ का निवेश किया है।
ग्वालियर में बुधवार (28 अगस्त) को हुई “रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव’ से उद्याेग स्थापित करने और चल रहे उद्योग के विस्तार करने के लिए एक पॉजिटिव माहौल बना है। “रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव’ में आए देश-विदेश के उद्योगपतियों द्वारा आठ हजार करोड़ निवेश के प्र
.
सुप्रीम इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए
व्यापारी बोले-ग्वालियर से प्रेम करता हूं इसलिए यहां 100 करोड़ लगा रहा हूं
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के एमडी आरपी माहेश्वरी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उनकी कंपनी देश के तीस शहरो में स्थापित है। पर वह ग्वालियर के हैं और अपने शहर से प्रेम करते हैं। इसी प्रेम के चलते वह ग्वालियर में 100 करोड़ का निवेश कर रही है। 50 करोड़ सीधे तौर पर मैन्युफैचरिंग में निवेश कर रहे हैं। हमारी कंपनी मॉल में गेम जॉन में खेले जाने वाले खेल के प्रोडक्ट व मशीने बनाने की कंपनी खोल रहे है। ग्वालियर में इस समय निवेश का बहुत अच्छा माहौल है। ग्वालियर में हमारा सेंटर खुल रहा है। मैं ग्वालियर में संभावनाओं को हमेशा देखता रहता था। ग्वालियर के बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है। बस ग्वालियर के लोगों को पॉजिटिविटी दिखानी होगी।
अवंतिका गैस के मैनेजर बोले-कई नए स्टेशन लगाने वाले हैं
“रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव’ में अवंतिका गैस कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारी कंपनी, इंदौर, उज्जैन, पीथमपुर में काम करते हैं। ग्वालियर में काफी संख्या में सीएनजी, पीएनजी स्टेशन हैं। ग्वालियर में लोगों की सोच बदल रही है। पीएनजी को लेकर लोग अवेयर हो रहे हैं। कॉन्क्लेव में हमारी अपेक्षाएं हैं कि इंवेस्टर हम तक आएं एलपीजी का हम सबसे बड़ा सब्सीट्यूट हैं। दो बड़े विजिटर ने हमारे यहां संपर्क किया है। हमंे उनसे काफी आशएं हैं।
गोदरेज मालनपुर में कर रही 450 करोड़ का निवेश
“रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव’ में आई देश की नामचीन कंपनी गोदरेज के एचआर हेड अमित बहल ने बताया कि हम तीन केटेगरी में काम करते हैं होम केयर, परफेक्ट केयर व हेयर केयर। इसमें परफेक्ट केयर पहले से चल रहा है ब होम केयर व हेयर केयर प्रोडक्ट यहां बनेंगे। अमित बहल ने बताया कि अभी तक हम हिमाचल में प्रोडक्ट बनाते थे, लेकिन ग्वालियर की अन्य शहरों से कनेक्टिविटी और यहां के माहौल के चलते गोदरेज यहां यूनिट का विस्तार करते हुए 450 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। जिससे यहां कई हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बड़े उद्योगपतियों द्वारा यहां इनवेस्टमेंट करने से यहां पॉजिटिविटी झलक रही है।
सुप्रीम कंपनी ने भी प्रोडक्ट प्रमोट किए
ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के मंच पर स्टॉल लगाकर सुप्रीम इंडस्ट्रीज के मुखिया जेएल तापड़िया ने बताय कि वह ग्वालियर में कंपनी का विस्तार कर रहे हैं। कुछ नए प्रोडक्ट अब यहां बनेंगे। इसके लिए ग्वालियर में अच्छा माहौल मिला है। विस्तार में वह 265 करोड़ रुपए लगा रहे हैं। इससे 75 से 100 लोगों को रोजगार का भी सृजन होगा।
गौशाला में गोबर से बने प्रोडक्ट को भी प्रदर्शित किया गया
गोशाला में गोबर से बने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए स्टॉल लगाए गए
ग्वालियर के मुरार स्थित आदर्श गौशाला से आए डॉ. अंकित अग्रवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि मुरार की गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है। यहां 10 हजार गाय हैं। यहां आप देख सकते हैं कि गाय के गोबर से सजावट, रोज उपयोगे होने वाली सामग्री सहित कई प्रोडक्ट बनाते हैं, जो लोगों व पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होते हैं। कॉन्क्लेव के माध्यम से वह यह चाहते हैं कि उनको भी निवेश मिले। डॉ. अंकित अग्रवाल का कहना है कि इस कॉन्क्लेव के जरिए ग्वालियर में सकारात्मक माहौल बना है। जिस कारण उद्योगपति निवेश के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
आठ हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए
ग्वालियर आरआईसी में 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे 35 हजार से अधिक रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 1586 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश में 47 नई औद्योगिक इकाइयों का सिंगल क्लिक से भूमिपूजन और लोकार्पण किया। यह कॉन्क्लेव विरासत, इतिहास और उद्योग की थीम पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल कॉन्क्लेव मात्र कहने के लिये रीजनल हैं, हकीकत में यह कॉन्क्लेव राज्य स्तरीय है। इन औद्योगिक इकाइयों के प्रांरभ होने से स्पंदन पूरे प्रदेश में होना है। मंच पर 5 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए गए। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल जिले के 8 जिला स्तरीय इंडस्ट्री फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। ये केन्द्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर में आज से ही प्रांरभ हो गए हैं। कॉन्क्लेव में मेक्सिको, जाम्बिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में निजी क्षेत्र में बड़ा चिकित्सालय भी खोला जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव के आयोजन के पीछे यह भाव भी है कि उद्योगपति प्रदेश की विशेषताओं को आकर स्वयं देखें और मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना का निर्णय लें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।
गुना, ग्वालियर, मुरैना व शिवपुरी में औद्योगिक पार्क की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में 4 नये औद्योगिक पार्क खोले जाने की घोषणा की। इसमें गुना के चेनपुरा में 333 हेक्टेयर, ग्वालियर के मोहना में 210 हेक्टेयर, मुरैना के मवई में 210 हेक्टेयर और शिवपुरी के गुरावल में 30.64 हेक्टेयर में औद्योगिक पार्क विकसित किये जायेंगे। साथ ही मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में पुलिस चौकी और औद्योगिक क्षेत्र बामोर में फायर स्टेशन की स्थापना की घोषणा की है।
[ad_2]
Source link