[ad_1]
अनूपगढ़ के रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात करीब 8 बजे बैलगाड़ी और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर होने से बैलगाड़ी की कोई नुकीली वस्तु बाइक चालक के पेट में घुस जाने के कारण बाइक चालक अजय (25) गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर होते ही बैलगाड़ी चालक बैलगाड़ी
.
घायल अजय को राहगीरों के द्वारा अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमॉर्टम गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक अजय पांच बहनों का इकलौता भाई था और अजय के पिता मनीराम मजदूरी का काम करते हैं। जैसे ही बहनों को अपने भाई की मौत की खबर मिली बहनों और मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
पेट में घुसी नुकीली चीज
जानकारी के अनुसार अजय कुमार (25) पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नम्बर 35 मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था, जब वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल अचानक बैलगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अजय कुमार के पेट में एक नुकीली वस्तु घुस गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहन लगा और वह अचेत होकर मौके पर ही गिर गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत अजय कुमार को अस्पताल पहुंचाया। पेट में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अजय कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि जब उसे अस्पताल लाया गया था, उसका पेट फटा हुआ था। स्थिति अत्यधिक गंभीर थी।
हालात गंभीर होने के कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर थानाधिकारी अनिल कुमार और एएसआई कालू राम मीणा ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू की। सूचना पर मृतक युवक अजय कुमार के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और गुरुवार को परिजनों की लिखित रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
पांच बहनो का था इकलौता भाई
मृतक अजय कुमार पांच बहनों का इकलौता भाई था। छह भाई बहनों में सबसे बड़ा था। कुछ समय पूर्व ही अजय ने आईटीआई की थी। घर में जब अजय के मौत की खबर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। अजय की पांचो बहने बार-बार अपने भाई को पुकार रही है मगर अजय उनसे अब इतनी दूर चला गया है कि कभी लौटकर वापिस नहीं आएगा। मृतक के पिता ने पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link