[ad_1]
गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया में एक विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार विवाहिता मंगलवार की रात 10 बजे से बैरिया दीवान टोला स्थित मायका से गायब थी। विवाहिता के घर से गायब होने के बाद परिवार के सदस्य लगातार ख
.
सड़क जाम कर जताया विरोध, गिरफ्तारी की मांग
बोला जा रहा था कि बीते चार अगस्त को इसी गांव के लोहसिंघना टोला में शौच के लिए जा रही (50) वर्षीय महिला की हत्या अपराधियों धारदार हथियार से माथे पर वार हत्या कर दी। जिसे पुलिस के द्वारा आजतक कुछ नहीं किया गया। इधर विरोध जता रहे ग्रामीणों के द्वारा खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग बेलकुशी के पास जाम लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया गया। घटना की सूचना पर जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, तिसरी के थाना प्रभारी रंजन कुमार, हीरोडीह थाना के एसआई तेजबली राम, एएसआई धंजीव कुमार आदि आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया तब लोग सड़क जाम हटा लिया।
पति पर हत्या करने की आशंका, पुलिस कर रही जांच
मृतका के पिता का कहना है कि उसकी (23) वर्षीय बेटी रिंकू देवी की शादी वर्ष 2021 में बैरिया के ही टंगपजवा टोला निवासी अनिल यादव के साथ हुई थी। बताया की जगदीश को एक दिव्यांक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री की शादी के बाद जगदीश ने छह माह पूर्व अपनी पैतृक जमीन को अपनी बेटी रिंकू के नाम रजिस्ट्री कर दिया था। जिस जमीन को उसका दमाद अपने नाम करवाने को लेकर बराबर उसकी बेटी से झगड़ा करता था। तीन माह पूर्व भी दमाद में बेटी पर जमीन रजिस्ट्री करवाने को लेकर झगड़ा किया था जिसके बाद उसकी बेटी मायके आ गई थी। आशंका जतायी गयी है कि जमीन के लिए उसके दामाद अनिल यादव के द्वारा हीं बेटी रिंकी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
[ad_2]
Source link