[ad_1]
राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई का कहना है कि राजपूत समाज बीजेपी का कोर वोटर रहा है। हम बीजेपी को 95 प्रतिशत वोट करते है, हमने बीजेपी को 100 प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चला रखा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए राजस्थ
.
जयपुर के राजपूत सभा भवन में आज आनंदपाल के भाई मंजीत पाल सिंह और राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सहित समाज के प्रतिनिधि मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने सरकार से आनंदपाल मामले को लेकर राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के लोगों पर हुए मुकदमे सरकार से हटाने की गुहार लगाई है।
आनंदपाल के भाई मंजीत पाल सिंह और राजपुत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई को पत्र लिखा था, यह मुकदमा वापस राजस्थान भेज दिया जाए- राम सिंह चंदलाई
राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने इस मामले पर कहा कि न्यायपालिका ने इस प्रकरण को स्पष्ट कर दिया। इस प्रकरण में समाज के जो लोग थे उन पर झूठे मुकदमे लगे थे, उसको सीबीआई में भेज दिया गया था, जिसके बाद सीबीआई ने बिना जांच किए चालान पेश कर दिया था। बड़ी मुश्किल से इन लोगों की जमानत हुई है। हमने जमानत के समय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से मांग की यह झूठा केस है इसे वापस लिया जाए, क्योंकि कुछ लोग तो मौके पर ही नहीं गए थे। कई लोग ऐसे थे जिनका समझौता समिति में नाम लिखा था और उनको मुलजिम बना दिया। प्रशासन पुलिस का मामला था कोई अपराधी नहीं था फिर भी उन्हें मुलजिम बना दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई को पत्र लिखा था कि यह मुकदमा वापस राजस्थान भेज दिया जाए। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए बताया कि ऐसा मामला वहां भी हुआ था जिसे सीबीआई ने वापस लिया था।
मुकदमे को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलकर गुहार लगाई जाएगी
उन्होंने कहा- इसके लिए झूठे मुकदमे को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि सरकार इस मामले में हमारी मदद नहीं करती है तो आगामी रणनीति बनाई जाएगी क्योंकि राजपूत समाज बीजेपी का कोर वोटर रहा है। हम बीजेपी को 95 प्रतिशत वोट करते है, हमने बीजेपी को 100 प्रतिशत मतदान के लिए अभियान चला रखा है। हमने 18 साल से ऊपर के मतदाता का मतपत्र बना रखा है। हम जगह-जगह जाकर मतदान के लिए जागरूक करते है। पूरे राजस्थान में सभी सीटों पर राजपूतों के वोट है। राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट करती है और अभी भी राजपूत समाज ने भारतीय जनता पार्टी को वोट किया है। हम एक बार फिर इस मामले पर सरकार से बात करेंगे कि झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए।
आनंदपाल के भाई मंजीत पाल सिंह ने कहा- इस मामले में समाज के 4 से 5 लोगों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके पूरे मामले में गुहार करेंगे। सीएम साहब के आश्वासन के हिसाब से आगे की रणनीति की तैयार की जाएगी।
[ad_2]
Source link