[ad_1]
यह तस्वीर किसी गार्डन की नहीं, न ही किसी गली मोहल्ले की है। लहलहाते ये पेड़ पौधे बैतूल नगरपालिका के सराय कॉम्प्लेक्स की छत पर उगे हैं। छोटे मोटे भी नहीं बल्कि लंबी ऊंचाई के बरगद और पीपल के पेड़ यहां सराय कॉम्प्लेक्स की छत पर उग आए हैं। तीसरी मंजिल पर
.
12 साल पहले नगरपालिका ने ऐतिहासिक किंग एडवर्ड सराय तोड़कर इस कॉम्प्लेक्स का करीब ढाई करोड़ की लागत से निर्माण करवाया था। जिसमें 60 दुकानें बनाई गई थी। नगरपालिका ने इन दुकानों की नीलामी से खासी कमाई की थी। बताया जाता है कि इस सराय कॉम्प्लेक्स की चार दुकानों की नीलामी से ही परिषद को करीब दो करोड़ रुपए मिल गए थे। परिषद ने इन दुकानों को नीलाम कर कब्जा तो दे दिया लेकिन फिर कभी इसकी मरम्मत नहीं करवाई।
छत पर उगे पौधे बन गए पेड़
तीन मंजिला इस कॉम्प्लेक्स की छत पर बड़े बड़े पेड़ उग आए हैं। इसकी टाइल्स के बीच से घांस निकल रही है। दीवारों पर पीपल और बरगद जैसे पेड़ लहलहा रहे हैं। जिससे यह पूरा भवन कमजोर पड़ रहा है।पेड़ों को फैलती जड़ें इसकी दीवारों और लेंटर को खराब कर रहा है।
न सफाई, न मरम्मत
इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद से यहां न तो कोई मरम्मत करवाई गई और न ही नियमित सफाई का कोई इंतजाम है। इसके टॉयलेट गंदगी से अटे पड़े रहते हैं। दीवारों पर सीलन बढ़ रही है। जबकि कई जगह छत से पानी टपक रहा है।
यहां के दुकानदारों ने बताया कि नपा प्रशासन उनसे साफ सफाई का पैसा तो लेता है लेकिन सेवा नहीं देता। जबकि सामने पार्किंग पर भी ऑटो चालकों का कब्जा हो जाता है। नपा प्रशासन ने यहां अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगवा कर दिया है। जिसके चलते दुकानदारों को अस्थाई कनेक्शन के तौर पर भारी भरकम बिजली बिल भरना पड़ता है। पेयजल की यहां कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश के दिनों मे दुकानों में पानी भरने जैसे समस्या सामने आती है।
जल्द होगा सुधार
इस मामले में नपा के ए ई नीरज धुर्वे ने बताया, यह मामला संज्ञान में अभी आया है। स्वास्थ्य अमले को यहां सफाई के अलावा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं।
देखिए फोटोज…
[ad_2]
Source link