[ad_1]
यूपी के फतेहपुर में बीते गुरुवार को अभिलेखागार अभिलेखों का मुआयना हो रहा था। इसी बीच एक सांप कक्ष में घुसता दिखा। उसे देख भगदड़ मच गई। जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह से कामकाज प्रभावित है।
सपेरों को बुलाकर सांप निकलाने की कोशिश
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
फतेहपुर जिले में कलक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार में सांप की अफवाह से पिछले एक सप्ताह से कामकाज प्रभावित है। कर्मचारी अंदर डर के साये के बीच काम करते हैं। सांप के लिए सपेरों की टीम को भी बुलाया गया। वन विभाग के कर्मी भी खोजबीन करते रहे। कहीं सांप नहीं मिला।
बीते गुरुवार को अभिलेखागार अभिलेखों का मुआयना हो रहा था। इसी बीच एक सांप कक्ष में घुसता दिखा। उसे देख भगदड़ मच गई। सांप की मौजूदगी को लेकर कर्मचारी अंदर दाखिल होने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। मुआयना का काम बंद कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। कृषि विभाग की टीम लगातार दवा का छिड़काव कर रही है। लेकिन सांप की मौजूदगी नहीं मिली। विभाग के बाबू ने अपनी तसल्ली के लिए सपेरों को भी बुलाया। हालांकि अब सांप के अभिलेखागार से निकलने की बात कही जा रही है, लेकिन कर्मियों के बीच दहशत बनी है। वे डर डरकर काम कर रहे हैं। इससे वादकारी, किसान व अधिवक्ता नकल के काम प्रभावित हो रहे हैं।
[ad_2]
Source link