[ad_1]
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को चुरचू प्रखंड के चरही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-2 का निरीक्षण करते हुए कजरी गांव में संचालित मारसाल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के हस्तकरघा उद्योग का निरीक्षण किया। सुबह से ही पूरे जिले के पुलिस-प्रशासन चप्पे-चप्
.
लगभग 1:40 बजे राज्यपाल चरही के आंगनबाड़ी संख्या-2 में पहुंचकर सेविका -सहायिका और बच्चों से मिलकर पोषण, पढ़ाई और उनका ठीक ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी परिसर में पौधा रोपण कर राज्यपाल कजरी में संचालित हस्तकरघा उद्योग पहुंचे, जहां जिले भर से विभिन्न महिला समूह की दीदियों से संवाद किया।
समूह से जुड़ी सदस्य की सफल महिलाओं में आशा देवी, नीलम देवी, सबीना खातून समेत मारसल बुनकर समिति की महिलाओं में सुनीता लकड़ा, सबिता मरांडी और सबीना हेमब्रॉम सहित कई महिलाओं ने अपने समूह की उपलब्धि बताई। जिले के सफल कृषक फुलेश्वर महतो अपने एफपीओ को किस तरह से ई-नाम से जुड़कर किसानों की उपज को बिक्री कराते हैं, इसकी जानकारी दी। मारसाल प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति द्वारा संचालित हस्तकरघा और उससे उत्पादित कपड़ों का निरीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष सुरेश मुर्मू से संवाद में राज्यपाल ने उपलब्धि के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि उद्योग से जुड़ी महिलाओं को इतने वर्षों में फायदे हो रहे हैं की नही। महिलाओं को अधिक से अधिक आय बढ़ाने के लिए अपनी योजना बताई। कहा की सरकार से जो भी आपलोग उम्मीद रखते हैं वह मुझे पत्राचार के माध्यम से बताएं, मैं सरकार से बात कर उसका समाधान कराने का प्रयास करूंगा। मारसल बुनकर समिति की सुनीता लकड़ा ने राज्यपाल से कहा की 2023-24 में हमलोगों ने जिले भर के स्कूली बच्चों का ड्रेस बनाया था, उसका 3 करोड़ 87 लाख 2 हजार 475 रूपया का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।राज्यपाल ने वहां मौजूद आयुक्त और उपायुक्त को समिति के बकाया पैसा जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए। राज्यपाल ने मारसल प्राथमिक बुनकर समिति में धागों पर नेचुरल (प्राकृतिक) रंगो से डाई करने की विधि को भी देखा और उसकी सराहना की।आखरी में जिले के पचास सखी मंडल को 1 करोड़ रुपए का चेक दिया। मौके पर आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, डीआईजी सुनील भास्कर, उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह, बैजनाथ प्रसाद, चुरचू सीओ राज मोहन तुरी, बीडीओ ललित राम, चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार, चुरचू थाना प्रभारी शंभू शरण दास, आंगो थाना प्रभारी जानू कुमार, सिविल सर्जन से लेकर जिले से लेकर प्रखंड स्तर के पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link