मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र _घोरावल नवयुवक मटकी फोड़ समिति के द्वारा गत वर्ष की भाती इस वर्ष की कस्बा घोरावल में चांदी वाले मोड पर दही हांडी व भव्य देवी जागरण एवं झाँकी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम कन्हैया उमर की अध्यक्षता में किया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चांदी वाले मोड़ के पास यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा है, दहीहंडी के कार्यक्रम में क्षेत्र के कई टीमें हिस्सा लेती है जिसमें हांडी फोड़ने वाली टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है व इसके साथ ही रात्रि में भव्य देवी जागरण व झांकी का आयोजन भी किया जाता है। दही हांडी कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार व कस्बा घोरावल चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम मे बाल गोपाला की टीम ने भक्ति में गीतों पर नृत्य करते हुए पानी की बौछारों के साथ आनंद लेते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में घोरावल ए की टीम में आंधी छोड़कर विजेता का सिरमौर अपने नाम किया विजेता टीम को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्य ने सम्मानित किया इस अवसर पर छोटू पटेल घोरावल थाना प्रभारी कमलेश पाल वह बजरंग दल के पूर्व से जिला संयोजक और नवयुवक मटकी फोड़ समिति के मंत्री प्रसून कुमार के साथ अन्य अतिथिगण मंचस्थ रहे, कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री अर्जुन उमर ने किया संयोजक सोमनाथ सोनी रहे। रात्रि में होने वाले देवी जागरण व भव्य झांकी का शुभारंभ रात्रि के 9:30 बजे से हुआ जिसमें प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र धारण करा कर न�