[ad_1]
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर साउथ के हाइस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अब पैन इंडिया में भी वह अपनी बड़ी पहचान बना चुके हैं. उनकी फिल्में हिट की गारंटी होती है. उनकी फिल्में रिलीज से पहले ही ट्रेंड करने लगती हैं. लेकिन वह जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं.
एसएस राजमौली की आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की एक्टिंग का डंका ऑस्कर्स तक पहुंच गया था. उनकी फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ की रिलीज पर भी फैंस की नजरें टिकी हैं. जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. एक्टर भी अपने फैंस का बहुत ध्यान रखते हैं, वह कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते. यही वजह है कि जूनियर एनटीआर अपने एक फैन के पूरा परिवार की देख रेख करते हैं.
फैन की मौत के बाद 11 साल से परिवार की कर रहे देख-रेख
साल 2013 में जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘बादशाह’ का म्यूजिक लॉन्च इवेंट हुआ था. उनके इस इवेंट में फैंस का हुजुम उमड़ पड़ा था. आलम ये था कि लोगो की भीड़ में कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. अचानक हुई भगदड़ में उस दौरान एक फैन की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस बात का असर जूनियर एनटीआर पर इतना गहरा पड़ा कि वह न सिर्फ उसके परिवार से मिले, बल्कि मृत फैन के परिवार को पांच लाख रुपये दिए और 11 साल से उनकी देख-रेख कर रहे हैं. आज भी वह अपने फैन की परिवार की जिम्मेदारी उठा रहे हैं.
खासतौर पर फैंस के लिए चलवाई थीं 9 ट्रेनें
यूं तो आज भी लोगों में जूनियर एनटीआर का तगड़ा क्रेज देखा जा सकता है. लेकिन साल 2004 में जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला था. फिल्म ‘आंद्रा’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में इन्हें देखने के लिए 10 लाख लोग शामिल हुए थे. हर कोई इस भीड़ को देखकर हैरान था कि इस भीड़ जैसा तो अरेंजमेंट किया ही नहीं था और सरकार को आगे आना पड़ा था खासतौर पर फैंस के लिए 9 स्पेशल ट्रेनें चलवानी पड़ी थीं.
12 हजार फैंस को दिया था शादी में न्योता
जहां एक तरफ सेलेब्स अपनी शादी को ज्यादातर सीक्रेट रखते हैं या फिर अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों का शामिल करते हैं, वहीं जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में एक-दो नहीं बल्कि 12 हजार फैंस को न्योता दिया था. उनकी शादी में कुल 15 हजार लोग शामिल हुए थे. जिनमें 12 हजार तो सिर्फ फैंस ही थे.
Tags: Entertainment news., Jr NTR
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 17:09 IST
[ad_2]
Source link