[ad_1]
wolves attack in up
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा है। रविवार की रात भेड़िये ने हरदी थाना क्षेत्र निवासी रीता देवी (45) को निवाला बनाया और खैरीघाट थाना क्षेत्र निवासी काजल (25) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं इसके अगले ही दिन सोमवार की रात खैरीघाट थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया।
भेड़िया अयांश (5) को उसकी मां की गोद से खींच ले गया और चकमार्ग पर अपना निवाला बनाया। वहीं वंश (8), शिवानी (9) व हरियाली (6) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद से क्षेत्र में दहशत कई गुना बढ़ गई है। विधायक, डीएम-एसपी समेत आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से जानकारी लेकर अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने के लिए निर्देशित किया है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महसी के मजरा कुम्हारन पुरवा निवासी रीता देवी (52) रविवार की रात घर के आंगन में सो रही थी। इस दौरान पहुंचे भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। रीता की चीख सुन पास के कमरे में पढ़ाई कर रहा उनका बड़ा बेटा अमृत लाल वर्मा शोर मचाते हुए दौड़ा।
इसके बाद भेड़िया रीता को छोड़कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल रीता को परिजनों ने सीएचसी महसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति राम नरेश पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। मृतका अपने पीछे दो बच्चे अमृत लाल वर्मा (22) और धर्मेंद्र वर्मा (15) को छोड़ गई है।
[ad_2]
Source link