[ad_1]
Delhi Weather Forecast: दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश देखी जा सकती है। IMD ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। आईएमडी ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में 3 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम जानें…
दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौजूदा वक्त में एक मानसूनी ट्रफ दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों पर एक्टिव है। इसका प्रभाव अगले 48 घंटों के बाद कम होता जाएगा। इससे बारिश कम हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 28 और 29 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में 30 अगस्त को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इस दिन दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 31 और पहली सितंबर को दो दिन दिल्ली के आसमान में बादलों की मौजूदगी कम रहेगी। IMD ने 31 और पहली सितंबर को दिल्ली में हल्के बादलों के साथ तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इन दो दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
यही नहीं इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके बाद दो और तीन सितंबर को छिटपुट हल्की बारिश या बूंदाबादी से तापमान में कमी आने से मौसम सुहावना हो सकता है। दो और तीन सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के दरम्यान रह सकता है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सितंबर का पहला हफ्ते में बारिश देखी जा सकती है।
[ad_2]
Source link