[ad_1]
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) में अकादमिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने से वंचित रहे इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और अवसर दिया गया है। जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं उनमें द्वितीय चरण के तहत आवेदन बुधवार( 28
.
एचजेयू समन्वयक, अकादमिक एवं प्रशासन डॉ. रतन सिंह शेखावत ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं उनमें तीन वर्षीय स्नातक पाठयक्रम (बीए-जेएमसी), चार वर्षीय बीए-जेएमसी (ऑनर्स-मीडिया अध्ययन) और दो वर्षीय स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम एमए (मीडिया स्टडीज), एमए (न्यू मीडिया) और एमए (विकास संचार) शामिल हैं।
[ad_2]
Source link