[ad_1]
हरियाणा में गुरुग्राम के बिलासपुर क्षेत्र में गौ तस्करी के आरोप में गौ संरक्षण टास्क फोर्स ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल गौ रक्षक दल की सूचना पर गौ संरक्षण टास्क फोर्स ने नाकेबंदी कर एक टैंपो को पकड़ा, जिससे दो बैल बरामद किए गए।
.
पुलिस ने मौके पर पशुचिकत्सक को बुलाकर बैलों की जांच कराई, जिसके बाद उन्हें नंदीशाला भेज दिया गया। वहीं आरोपी के खिलाफ गौवंश संरक्षण और गौ-संवर्धन अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।
दोनों टीमों ने मिलकर की नाकेबंदी
दरअसल बीते दिन पुखरपुर निवासी गौ रक्षक अशोक को सूचना मिली थी कि फाजिलवास गांव की तरफ एक टाटा मैजिक टैंपो में गौवंश भरकर आ रहे हैं। अशोक और उसकी गौ रक्षक टीम ने गौ संरक्षण टास्क फोर्स को सूचना दी, जिसके बाद दोनों टीमों ने मिलकर फाजिलवास गांव में नाकेबंदी की।
इसी गाड़ी में गोवंशों को ले जा रहा था तस्कर
आरोपी के पास नहीं था कोई कागज
पंचगांव की तरफ से टैंपो लेकर आ रहे आरोपी ने जैसे ही सड़क पर नाकेबंदी देखी तो वो टैंपो को वापस मोड़ने लगा। तभी पुलिस ने उसे गाड़ी समेत पकड़ लिया। पुलिस ने उससे गोवंश को ले जाने संबंधित कागज या परमिट मांगा, तो आरोपी दिखा नहीं सका। टैंपो से 2 सफेद रंग के बैलों को पुलिस ने बरामद किया।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर बैलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें मानेसर की नयाराम दास गोशाला भेज दिया गया| आरोपी की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के तहरिया तहसील के रहने वाले दुर्गानन्द भगत के रूप में हुई है, जो फिलहाल IMT मानेसर के नाहरपुर में किराए पर रह रहा था | पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बैलों को मथुरा ले जा रहा था।
[ad_2]
Source link