[ad_1]
हिसार जिले के हांसी में एक व्यक्ति से गाय खरीदने का झांसा देकर बदमाशों ने दो लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने घोड़ी खरीदने के लिए पीड़ित से रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
.
ढाणा खुर्द निवासी रत्न सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी गाय भैंस की डेयरी है। जिससे अपने घर का गुजारा चलाता है। जिनमें से कुछ पशुओं को समय-समय पर बेचने का काम भी करता है। पीड़ित ने 20 अगस्त को कुंगड़ निवासी दिपक सिहाग से पशुओं की विडियो बनवाकर यूट्यूब पर बेचने के लिए शेयर कर वाई ।
23 अगस्त को उसके पास एक नंबर से फोन आया कि यूट्यूब पर पशुओं की विडियो देख कर गाय व बच्छी खरीदने की बातचीत की। अगले दिन 24 अगस्त को फोन पर बातचीत करके गाय व बच्छी का एक लाख 90 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। जिसने बताया कि नरवाना में उसने एक घोडी देख रखी है। तुम नरवाना आ जाओ।
रत्न सिंह मामा के साथ पहुंचा नरवाना
इसके बाद रत्न सिंह व उसका मामा ढाणा खुर्द महेन्द्र सिंह दोनों नरवाना के लिए चल पडे। फिर हम दोनों नरवाना बस स्टैंड पर पहुंच गए। रत्न सिंह ने फोन कर बताया कि वह नरवाना पहुंच गए हैं। उसने कहा कि पंजाब के खनौरी में आ जाओ मैं खनौरी बस स्टैंड पर बैठा हूं। रत्न सिंह व उसका मामा खनौरी बस स्टैंड पर पहुच गए। वहां पर एक चाय की दुकान पर एक व्यक्ति बैठा मिला।
इस दौरान दो कार सवार व्यक्ति और वहां पर आ गए। रत्न सिंह उनके साथ गाडी में बैठ गया और मामा महेंद्र सिंह व उनमें से एक व्यक्ति मामा के मोटरसाइकिल पर बैठ कर पातडा के पास ताले गांव में पहुंच गए। वहां पर वो हमें एक घर में ले गए। वहां पर घर में 5 घोडी खड़ी थी।
टोकन मनी के तौर पर दो लाख रुपए घोड़ी मालिक को दिलवा दिए। रत्न सिंह ने उनके कहे अनुसार 45 हजार रुपए घोड़ी मलिक के खाते में ट्रांसफर करने चाहे, लेकिन ट्रांसफर नहीं हुए। घोडी मालिक ने एक दुकान पर ले गया और एक स्कैनर पर फोन से 45 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए। फिर उसने ढाणा खुर्द निवासी सजे से एक लाख रुपए, मोनू से 25 हजार रुपए, सोनू से 30 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए।
आरोपियों ने घोड़ी मालिक से मिलकर की धोखाधड़ी
घोडी मालिक सनम परीत सिंह से खाते में एक लाख रुपए डालने के लिए कहा लेकिन 1 रुपया ही जा सका। घोडी मालिक कहने लगा कार सवार व्यक्ति मेरे पास ही रुकेगें। उनमें से एक व्यक्ति को सुबह घोडी लोड करके भिजवा दूंगा और आपकी गाय भी लेने के लिए भिजवा दूंगा। अब अंधेरा हो गया है इसलिए कल सुबह आपकी आपकी गाय की कीमत एक लाख 90 हजार रुपए लेकर आपके पास आ जाएगें। आपके पैसे देकर गाय ले आयेंगे। उसके बाद आरोपी ना तो गाय लेने आए। घोड़ी मालिक व कार सवार तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है।
[ad_2]
Source link