[ad_1]
.
ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।
आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से
1. अनुज अपहरणकांड- हर कॉल के बाद लोकेशन बदलते थे बदमाश
बिजनेस में घाटा होने पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर किडनैपर बन गया। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की। उसने अपने दोस्तों को पैसे का लालच देकर गैंग बनाई और जयपुर से बीटेक स्टूडेंट को किडनैप किया। (पढ़ें पूरी खबर)
2. राजस्थान में आज से दो दिन कमजोर रहेगा मानसून
राजस्थान में भारी बारिश का दौर आज से थम गया। अगले दो दिन राज्य में कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश को छोड़कर अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
3. जयपुर में मासूम को स्कूल वैन ने कुचला
जयपुर में स्कूल वैन ने मासूम को कुचल दिया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 6 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)
जोधपुर की खबरें…
1. पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
जोधपुर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक युवक को भांग के साथ गिरफ्तार किया है। युवक इस भांग को शहर में सप्लाई करने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उसे नाकाबंदी में गिरफ्तार कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)
2. गुजरात में भारी बारिश अटके यात्री
गुजरात में भारी बारिश के चलते जोधपुर से निकले यात्री काफी परेशानी के बाद 36 घंटे में सूरत पहुंचे है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ट्रक से टकराई कार, 6 घायल
पाली में देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)
अजमेर की खबरें…
1. वॉक पर निकली महिला से लूट
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में वॉक पर निकली महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. धोखाधड़ी कर हड़पे पौने 10 लाख रुपए
अजमेर के एक व्यापारी के खिलाफ बांसवाड़ा के व्यापारी ने करीब पौने दस लाख रुपए धोखाधड़ी कर हड़प करने का आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. बुजुर्ग और उसके परिवार को बदनाम करने वाला गिरफ्तार
बुजुर्ग व उसके परिवार की फोटो को एडिट कर वायरल करने और धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
अलवर की खबरें…
1. सोने की चेन लेकर भागे बदमाशों को पकड़ा
अलवर पुलिस ने 45 ग्राम सोने की चेन छीनकर भागे बदमाशों को 13 दिन बाद पकड़ा है। वारदात के बाद बदमाश डीग जिले के मांदोर गांव चले गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
2. एक व्यक्ति की आंखों से 6 जनों को रोशनी
नेत्रदान पखवाड़े के तहत बुधवार सुबह अलवर जिला अस्पताल परिसर से कंपनी बाग तक जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सिंकर्मियों ने भाग लिया। जिसमें पीएमओ डॉ सुनील चौहान ने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। (पढ़ें पूरी खबर)
उदयपुर की खबरें…
1. 5 से 17 सिंतबर तक मेवाड़ एक्सप्रेस रद्द
उदयपुर और दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलने वाली मेवाड़ सुपरफास्ट ट्रेन 5 से 17 सितंबर के बीच रद्द रहेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
2. चार ट्रेनों का बरगंवा स्टेशन पर होगा ठहराव
कोलकाता-मदार-कोलकाता और संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी रेलसेवाओं का अब बरगवां स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा में शराब तस्करी
पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा में शराब की तस्करी की जा रही है। घाटोल में पकड़ी गई बीयर से भरी गाड़ी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)
कोटा की खबरें…
1. स्टूडेंट्स को मिलेगी करियर ऑप्शन की जानकारी
कोटा में आईआईटी, मेडिकल की पढ़ाई करने आने वाले स्टूडेंट्स के लिए दूसरे करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी देने के लिए करियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. महिला के गले से चेन तोड़ने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
कोटा में महिला के गले से चेन छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। लूट का सामान और बाइक भी बरामद की गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. राजस्थान नीट यूजी स्टेट काउंसिलिंग
राजस्थान नीट यूजी स्टेट कोटा काउंसिलिंग 2024 के पहले राउंड की फीस भुगतान तथा चॉइस सबमिशन की लास्ट डेट बढ़ाकर बुधवार रात तक कर दी गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
सीकर की खबरें…
1. बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन के रूट में आज बदलाव
पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के इटोला में जलभराव के चलते रेलवे ने सीकर के रास्ते चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन के रूट में बदलाव किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा, 4 की मौत
सीकर में सीमेंट से भरा एक ट्रेलर कार पर चढ़ गया। एक्सीडेंट में मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 10 बजे रींगस में NH-52 (जयपुर-बीकानेर) पर ममता होटल के सामने हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
बीकानेर की खबरें…
1. ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
नोखा में लीलन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद सुरपुरा स्टेशन मास्टर नरेशलाल वर्मा की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link