[ad_1]
गोगा नवमी के अवसर पर मंगलवार रात शहर में भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाला गया। चल समारोह में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। वाल्मीकि समाज के लोग अपने कांधे पर छड़ी लेकर चल समारोह में शामिल हुए।
.
चल समारोह में अखाड़ों के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। उत्साह के साथ चल समारोह में वाल्मीकि समाज के साथ सर्व हिन्दू समाज के लोग भी शामिल हुए। देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी द्वारा चल समारोह में शामिल हुई छड़ियों को 11 हजार 500 रुपए देने की घोषणा की गई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गोगा नवमी के उपलक्ष्य में गोगा देवजी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात गोगा देवजी का चल समारोह देवास शहर में निकल रहा है। आज छड़ियों का जो जुलूस निकला है वह अपने आप में ऐतिहासिक है अदभूत और अद्वितीय है में सभी को पर्व की बधाई देता हूं।
[ad_2]
Source link