[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और टिकटों के लिए दावेदारी पेश करने का दौर जारी है। खबर है कि राज्य के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज दावा पेश कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी ने अब तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। आने वाले दो दिनों में भाजपा कैंडिडेट्स के लिए बड़ी बैठक करने जा रही है। जम्मू और कश्मीर के साथ हरियाणा के भी चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित होंगे।
सीट का हाल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के पूर्व OSD जवाहर यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल यादव और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह इस सीट से दावा पेश कर रहे हैं। खास बात है कि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से भी यह राज्य की सबसे बड़ी सीट है। गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 9 सीटों में से एक बादशाहपुर सेगमेंट में 4.5 लाख मतदाता हैं।
रिपोर्ट में भाजपा के अनुमान के हवाले से बताया गया कि बादशाहपुर में करीब 1.25 लाख अहीर (यादव), 60 हजार जाट, 50 हजार अनुसूचित जाति के सदस्य, 35 हजार ब्राह्मण और 30 हजार पंजाबी हैं। साथ ही यहां गुज्जर, राजपूत और मुस्लिम वोटर भी हैं।
क्यों है बादशाहपुर में इतनी हलचल
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के चलते तीन उम्मीदवार इस सीट को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, भाजपा ने सबसे ज्यादा 1.2 लाख वोट इसी विधानसभा क्षेत्र से हासिल किए हैं। राज्य में पार्टी ने 5 लोकसभा सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी, जिसमें गुड़गांव सीट भी शामिल है।
अपने-अपने दावे
खबर है कि जवाहर अपने किए ‘विकास कार्यों’ के चलते लोगों का समर्थन होने का दावा कर रहे हैं। वहीं, नरबीर का दावा है कि उन्हें सरपंचों का समर्थन हासिल है। साथ ही यह भी कहना है कि उनके विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास हुआ। वहीं, कमल गुड़गांव सांसद राव इंदरजीत सिंह और भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) सदस्य सुधा यादव के समर्थन होने की बात कह रहे हैं।
हालांकि, जवाहर का कहना यह भी है कि किसी को भी टिकट मिले पर वह पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे। अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी के लिए 37 सालों से काम कर रहा हूं और सिर्फ इस बार चुनाव लड़ने का सोचा है। मैं पार्टी की विचारधारा में भरोसा करता हूं, तो टिकट चाहे किसी को भी मिले मैं काम करता रहूंगा।’
BJP की क्या तैयारी
अखबार से बातचीत में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 90 में से अधिकांश सीटों के लिए 3-5 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। अटकलें हैं कि बादशाहपुर सीट से दौलताबाद की विधवा कुमुदनी भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकती हैं।
[ad_2]
Source link