[ad_1]
हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा
|
मटकी फोड़
- मंगलवारा चौराहे पर श्री हिंदू एकता समिति द्वारा निरंतर आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष तरण प्रजापति एवं सचिव चंदू प्रजापति ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता को 51000 की इनामी राशि दी जाएगी।आयोजन शाम 7 बजे से प्रारंभ कर दिया जाता है जो रात्रि 3 बजे तक चलता है।
चित्रों की प्रदर्शनी
- जेपी बिड़ला संग्रहालय में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और महाभारत के पात्रों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी चल रही है, इस प्राचीन प्रतिमाओं और छाया चित्रों की प्रदर्शनी 31 अगस्त तक चलेगी।
शलाका जनजातीय चित्र प्रदर्शनी
- मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में चित्र शलाका चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई है।
- प्रदर्शनी में गोंड समुदाय की चित्रकार सुनैना तेकाम के चित्रों को प्रदर्शित किया है।
- यह प्रदर्शनी 30 अगस्त तक चलेगी।
|
कैंपस |
डीपीपीई
- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीपीई) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डीपीईई परीक्षा 3 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
- 16 से 18 तक संशोधन होगा। जिन अभ्यर्थियों ने फीस का भुगतान किया है, वे 16 से 18 सितंबर तक फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। फाइनल एडिट विंडो जिसमें हस्ताक्षर, फोटो आदि में सुधार होना है वह 24-25 सितंबर को होगा। प्रवेश पत्र 30 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
गेट-2025
- आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है। बिना लेट फीस के साथ 26 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। परीक्षा 1, 2, 15 व 16 फरवरी 2025 में होगी।
|
आपके काम की जरूरी लिंक्स
[ad_2]
Source link