[ad_1]
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पीस पैलेस श्रीनिवास नगर VKIA शाखा की ओर से जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कृष्ण चरित्र दर्शाती विभिन्न झांकियां लगाई गई। झांकी का मुख्य आकर्षण – स्वर्ग में बाल कृष्णा झूले में, बाण
.
झांकी को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ी
यहां सजाई झांकियों के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रदेशवासियों ने झांकी और आध्यात्मिक आर्ट गैलरी का अवलोकन किया, साथ ही झांकियां को खूब सराहा। सभी ने सेवा केंद्र पर बने मेडिटेशन रूम में बैठ मन की शांति और सकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया।
कार्यक्रम में पीस पैलेस सेवा केंद्र प्रभारी बी.के हेमलता ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कृष्ण समान चरित्र निर्माण हेतु प्रेरणा दी। बी.के कविता बहन ने सभी को झांकियों का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। बी.के मीना बहन ने आए हुए सभी अतिथियों व भक्तों को प्रभु प्रसाद वितरण किया।
[ad_2]
Source link