[ad_1]
नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी की यह बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि वह हाल में ही जेलेंस्की से मिलकर आए हैं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को फोन किया था और यूक्रेन के हालिया दौरे के बारे में जाना था.
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई. रूस-यूक्रेन संघर्ष और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर मेरी अंतर्दृष्टि पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
मोदी दे चुके हैं प्रस्ताव
अमेरिका को लगता है कि यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए पीएम मोदी की मदद ली जा सकती है. पीएम मोदी भी बार-बार कह चुके हैं कि कूटनीतिक बातचीत ही एक मात्र जरिया है, जिससे दोनों के बीच शांति आ सकती है. प्रधानमंत्री बार-बार कहते रहे हैं कि अगर भारत इन दोनों देशों के बीच पुल बनने का काम कर सकता है, तो हम इसके लिए तैयार हैं. इसलिए मोदी-बाइडन के बाद मोदी-पुतिन के बीच बातचीत के मायने बेहद खास हैं.
तब कोई संकेत नहीं मिले
जब पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा पर गए तो ऐसी खबरें थीं कि शायद वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कोई संदेश लेकर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की तक पहुंचे हैं. लेकिन दोनों देशों के ओर से आए बयानों में इस बात का न तो कोई जिक्र हुआ और न ही कोई संकेत मिले. लेकिन एक बात तो साफ नजर आती है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी की ओर से कोई तो पहल की जा रही है.
Tags: PM Modi, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:54 IST
[ad_2]
Source link