[ad_1]
रीवा में 29 अगस्त से तीन दिवसीय निशुल्क सुपर स्पेशलिटी मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सुबह 10 बजे करेंगे। इसी तरह त्योंथर में 1 सितंबर को, डभौरा में 2 सितंबर को, सिर
.
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि अरविंदों अस्पताल इंदौर के कुशल डॉक्टर असंचारी रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, स्टोक, कैंसर, शिशु रोग, दंत रोग, आंख की जांच, महिलाओं में कैंसर की जांच के साथ-साथ ही इलाज करेंगे। रोगों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
स्वास्थ्य शिविर में चलित वूमेन्स वेलनेस हॉस्पिटल ऑन व्हील्स डायग्नोस्टिक बसों में कैंसर स्क्रीनिंग हेतु ब्रोस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी और मरीजों को इलाज किया जाएगा। इसी तरह आई क्लीनिक बस में मोतियाविंद और अन्य नेत्र रोग संबंधी बीमारियों की अत्याधुनिक मशीनों से जांच की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शिविर आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बताया गया कि शिविर स्थल से डिप्टी सीएम निशुल्क न्यू बॉर्न स्क्रीनिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसमें थायराइड, खून की कमी,मधुमेह और अन्य जन्मजात बीमारियों की जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link