[ad_1]
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गए। कुरियन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के साथ विधानसभा पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से राज्यसभा सांसद का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज मंगलवार को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि थी। हालांकि उपचुनाव के लिए कुरियन के अलावा सिर्फ एक उम्मीदवार भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्होंने भी अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं कांग्रेस की तरफ से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था, जिससे कि दौड़ में कुरियन अकेले बचे थे। ऐसे में नाम वापसी का समय समाप्त होने के साथ ही कुरियन को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से इस्तीफे के कारण प्रदेश में राज्यसभा की ये सीट खाली हुई थी। 230 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भाजपा विधायकों की संख्या को देखते हुए इस उपचुनाव में पहले से ही भाजपा प्रत्याशी कुरियन का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था।
सिंधिया जून 2020 में मध्यप्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। लेकिन इस साल हुए लोकसभा के चुनाव में सिंधिया गुना संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद बन गए और इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसी वजह से इस राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव करवाया गया।
[ad_2]
Source link