[ad_1]
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। इसके तहत जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और एसएसपी प्रमुख व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। दोनों युवा नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन हरियाणा को मजबूती से आगे लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई को लडेंगे। साथ ही, जननायक चौधरी देवीलाल और मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी और एएसपी मजबूती से मिलकर 90 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 36 बिरादरी को एक साथ लेकर हरियाणा में युवा सरकार बनाएगा जो गरीब, किसान, कमेरे, महिला सहित तमाम वर्ग को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है। जेजेपी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा के साथ दोबारा नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन सरकार बनाने का निर्णय लिया था।
‘जेजेपी ने नहीं किया किसान आंदोलन का विरोध’
पूर्व उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने कभी भी किसान आंदोलन का विरोध नहीं किया। न ही जेजेपी कृषि कानूनों के समर्थन में थी, बल्कि जेजेपी कार्यकर्ताओं ने तो आंदोलनकारियों का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते किसानों को खुशहाल बनाने के लिए अनेक काम किए और अपने अधिकतर चुनावों वादों को पूरा किया। एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनका प्रयास हरियाणा को आगे बढ़ाना है। जेजेपी और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है, दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे।
नई शक्तियां भी जुड़ेंगी हमारे साथ: चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने कहा कि किसान-कमेरे की आवाज मजबूत करने वाले हम सब एकजुट होंगे। नई शक्तियां भी हमारे साथ जुड़ेंगी, ताकि हम इस लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ा सके। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ. केसी बांगड़, विधायक अमरजीत ढांडा सहित जेजेपी और एएसपी के कई सीनियर नेता मौजूद थे। दूसरी ओर, कांग्रेस की नेता कुमारी सैलजा ने जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि वह वादा करती हैं कि अगर उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि देश के 74 प्रतिशत लोगों ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग का समर्थन किया है।
[ad_2]
Source link