[ad_1]
मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे करीब 15 मिनट झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
करौली जिले में लगातार मानसून सक्रिय है। जिले में मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे करीब 15 मिनट झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। इससे पहले सोमवार रात को जिले में 21.9 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
.
जिले में इस मानसून सत्र में अब तक 1120.2 एमएम बारिश हो चुकी है। जो औसत मानसूनी बारिश से करीब 85 प्रतिशत अधिक है। मानसून की लगातार सक्रियता से जिले में पिछले 40 साल में अब तक सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सत्र में अब तक जिले में सर्वाधिक बारिश करौली में 1640 एमएम और सबसे कम मंडरायल में 585 एमएम दर्ज की गई है।
जिले में लगातार मानसून की सक्रियता से सबसे बड़े पांचना बांध से भी अब तक सर्वाधिक पानी की निकासी की गई है। पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी जा रही है। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि पांचना बांध से अब तक करीब 5852 एमसीएफटी पानी की निकासी की जा चुकी है, जबकि बांध की कुल भराव क्षमता 2100 एमसीएफटी है।
पांचना बांध के दो गेट खोलकर 1312 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान बांध का गेज 258.05 मीटर पर है, जबकि बांध का अधिकतम गेज 258.62 मीटर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हिंडौन में 38 एमएम और सबसे कम नादौती, मंडरायल और करौली में 14-14 एमएम दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भी क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया है।
[ad_2]
Source link