मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लीलवाही गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुंई है। दो मासूम बेटियों को लेकर मां घर के पास कुएं में छलांग लगा दी। जिससे पानी में से किसी तरह मां तो बाहर निकल गई परंतु दोनों बेटियां बाहर नहीं निकल पायी । घटना सोमवार की रात की है। घर में पति के द्वारा बेटियों के बारे में पूछताछ की तो पत्नी ने पहले टाल मटोल किया। परंतु जब सभी लोग पहुंच गए और दबाव बनाने लगे तो उसने घटना की जानकारी दी और खुद भी फांसी लगाने को कहने लगी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया है। घटना के पीछे घरेलू विवाद और पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लीलवाही निवासी अमरेश कोल घोरावल क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है। उसका और उसके पत्नी अरुणा से आए दिन विवाद होता था। सोमवार की शाम को भी दोनो के बीच में कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात करीब आठ बजे अरुणा अपनी बेटी रीता (04) और बच्ची (10 माह) को लेकर घर से निकल गई। वह थोड़ी दूर पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी।बारिश के चलते कुआं पानी से भरा हुआ था। पानी के उछाल मारने पर ऊपर आई महिला ने कुएं के जगत पर मौजूद ईंट को पकड़ लिया और बाहर आ गई। हाथ छूटने से दोनों बेटियां अंदर समा गईं। पानी से भीगे कपड़ों में महिला घर पहुंची। बेटियों के साथ न होने पर पति ने उससे पूछताछ की तो वह टाल मटोल करती रही। बाद में उसने घटना के बारे में बताया और खुद फांसी लगाने लगी। घर वालों ने महिला को नीचे उतारा और कुएं की ओर दौड़े। काफी प्रयास के बाद रीता का शव बरामद हुआ, जबकि छोटी बेटी की तलाश में मंगलवार की सुबह कुएं को खाली कराया गया तो शव बरामद हुआ। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।