[ad_1]
आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने पीटीआई से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर 3-4 बातें गलत फैलाईं जा रही हैं। फैलाई जा रहीं बातों को उन्होंने बारी-बारी गिनाया। इस बातचीत में सवाल भी पूछा। उन्होंने कहा कि सरकार बताए, वक्फ बोर्ड से 12 हजार करोड़ की आमदनी कैसे होगी? पढ़िए आखिर संजय सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर क्या कुछ कहा।
संजय सिंह बोले, आप कह रहे हैं कि इससे 12 हजार करोड़ की आमदनी हो सकती है। पहली बात ये कि इसमें कब्रिस्तान हैं, मस्जिदे हैं; उसमें कहां से आमजदनी हो पाएगी? फिर वे बोले, क्या मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए टिकट लगाएंगे मुसलमान। कैसे आमदनी होगी, मुझे तरीका बताएं। अगर इतनी ही चिंता है आमदनी की, तो बेहतर है कि आप 20 हजार करोड़ रुपये नीरव मोदी से वसूल करके 12 हजार करोड़ रुपये वक्फ बोर्ड को दे दीजिए। आठ हजार करोड़ अपने पास रख लीजिए।
संजय सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोगों से मुलाकात हो रही है. इस सिलसिले में फिरंगी माली साहब से भी मुलाकात हुई है. वक्फ़ बोर्ड का जो बिल आया है,वह भारत के संविधान की धारा 26 के खिलाफ है। धारा 26 साफ तौर पर कहती है कि हम अपनी संपत्तियों का प्रबंधन अपने धर्म के मुताबिक स्वतंत्रता के साथ कर सकते हैं। अपनी पूजा पद्धति और उपासना पद्धति का पालन अपने धर्म के मुताबिक कर सकते हैं। इसलिए यह बिल संविधान की धारा 26 में दिए गए बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया था। इस बिल में वक्फ की ओर से संपत्ति के दावों की जांच करने और बोर्ड में महिलाओं को शामिल करने की अनिवार्यता पर जोर दिया था। लेकिन जब से ये बिल पेश हुआ है, विपक्ष और कई वर्ग के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link