[ad_1]
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक गजब मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल के बेटे ने अपनी मां के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नाबालिग किशोर का कहना है कि उसके मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से नाराज होकर मां ने उसपर हंसिये से हमला करके घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बच्चे का कहना है कि वह मां के मोबाइल पर मैसेज चेक कर रहा था। इससे नाराज होकर मां ने उसपर हमला कर दिया जिसमें उसके हाथ पर चोट लगी है।
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले लड़के ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि सिमरोल थाना क्षेत्र में उसकी मां ने 25 अगस्त (रविवार) को उस पर कथित तौर पर हंसिये से हमला कर दिया, जब वह अपने स्कूल से आने वाले मैसेज देखने के लिए अपनी मां का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि लड़के का आरोप है कि उसकी मां ने यह कहते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया कि उसने उसके मोबाइल फोन को हाथ क्यों लगाया।
हाथ पर लगी चोट
पुलिस ने बताया कि लड़के ने यह आरोप भी लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी आग-बबूला मां ने पास ही पड़ा हंसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के दौरान उसके बाएं हाथ में चोट लग गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लड़के की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और बच्चे की मेडिकल जांच भी कराई गई है।
सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार ने भाषा को बताया, ‘पारिवारिक विवाद के चलते पीड़ित लड़का इन दिनों अपने दादा-दादी के साथ रह रहा है। हम घटना की जांच कर रहे हैं और अभी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।’ थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link