[ad_1]
ब्यावर जिले के जवाजा में ज्वैलर की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर दीवार तोड़कर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। पड़ोसी की सूचना पर सुबह ज्वैलर दुकान पर पहुंचा तो पता चला। जवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
बिहार रतनपुरा निवासी डाउ सिंह पुत्र उदय सिंह रावत ने बताया कि उसकी उदय रावत ज्वैलर्स नाम से होली का थाक जवाजा में दुकान हैं। वह शाम को दुकान के शटर का ताला लगाकर अपने घर चला गया। सुबह पडोसी दुकान वाले ने फोन कर सूचना दी कि दुकान की दीवार टूटी हुई हैं। दुकान पर गया और शटर को खोलकर अन्दर जाकर देखा।
यहां कांच के काउंटर में रखे चांदी की 10 जोडी पायल लगभग 1300 ग्राम, चांदी के कान के पेच 150 ग्राम, चांदी के कान के पते करीबन 20 हजार रुपए के, चांदी की बिच्छुडीया लगभग 700 ग्राम, चांदी के कंगन 4 जोड़ी 200 ग्राम की, सोने की नाक की बालियां लगभग 6 ग्राम की व चांदी की मुर्तिया 12-13 आदि जेवरात नहीं मिले। आस पास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला। रात के समय अज्ञात चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(इनपुट-भगवान सिंह रावत, जवाजा)
पढें ये खबर भी…
अजमेर में बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां:मारपीट में एक अचेत, दोनों को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस जांच में जुटी
अजमेर के पुष्कर रोड पर सोमवार शाम कथित तौर पर नशे में धुत्त दो युवतियों में आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवती ने दूसरी को पीटना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
[ad_2]
Source link