[ad_1]
हरियाणा के जींद जिला में कलौदा से नहरे गांव के पास सड़क पर बस की टक्कर बाइक से होने पर बाइक पर सवार दो युवकों की ज्यादा चोटें आने पर मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
.
पुलिस को दी शिकायत में सतपाल उर्फ काला पुत्र दुन्नी चन्द वासी गांव अमरगढ़ ने बताया कि 25 अगस्त को वह अपने किसी काम से गांव कलौदा खुर्द गया हुआ था और इस दौरान उनकी बात उसके लडके अमन से हुई कि वह और उसका दोस्त जसमेर बाइक से लेने के लिए आ रहे है। उन्होंने बताया कि जब तक वह भी गांव नेहरा की तरफ पेदल-पैदल चल पड़ा।
बाइक में सामने से मारी सीधी टक्कर
कलौदा से नहरे के पास सड़क पर पहुंचा, तो सामने से मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया कि इतने में उनके पीछे से कलौदा की तरफ से एक बस चालक तेज रफ्तार में चलाता हुआ साइड से निकला और सामने से आ रहे बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर बाद दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिर गए। उसके बाद जब पास जाकर देखा, तो वह दोनों उनका लड़का अमन व उसका दोस्त जसमेर थे, जो उन्हें लेने के लिए आ रहे थे।
नागरिक अस्पताल से रेफर
इतने में बस चालक अपनी बस रोक कर आया, उससे नाम पूछने पर उसने अपना नाम साहब राम पुत्र हवा सिंह वासी डुमरखां खुर्द बताया। इसके बाद उसी बस में अमन व जसमेर को इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में ले गए। अस्पताल से रेफर कर दिया। जिसके बाद दोनों हिसार के सर्वोदय अस्पताल में ले गए।
पुलिस ने जांच की शुरू
अस्पताल में इलाज के दौरान लड़के अमन व उसके दोस्त जसमेर की ज्यादा चोटें लगने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक अमन के पिता की शिकायत पर बस चालक साहब सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link