[ad_1]
लितानी रोड रेलवे फाटक बंद होने के बाद बनाई गई दीवार।
हरियाणा के जींद जिला के उचाना में लितानी रोड पर फाटक बंद होने के बाद फुट ओवर ब्रिज की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसको लेकर हिसार लोकसभा सांसद जय प्रकाश से दुकानदार, राहगीर गिल कर मांग पत्र दे चुके है, तो पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से भी इसको लेकर
.
लितानी रोड पर यू आकार अंडर पास बनने के बाद फाटक को बंद कर दोनों तरफ चार दीवारी रेलवे द्वारा बना दी गई है। ऐसे में राहगीरों को अंडर पास से लंबा चक्कर काट कर आना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को हो रही है।
हादसा होने का बन रहा डर
अंडर पास से होकर लंबा चक्कर काटने से बचने के लिए जो दीवार फाटक के दोनों तरफ है, उसको फांद कर स्कूल आने-जाने वाले बच्चों के अलावा लोग आ जा रहे है। इस तरह से फाटक पार करने से हादसा होने का डर भी बन रहा है। उचाना कलां की तरफ सरकारी स्कूल, बरवाला, हिसार, हांसी आने-जाने वालों के लिए बस स्टाप है। शहर की तरफ महिला कॉलेज, विभिन्न बैंक, बस स्टैंड सहित अन्य विभागों के कार्यालय है। ऐसे में हर रोज दोनों तरफ लोगों का आवागमन रहता है।
रेलवे फाटक बंद होने के बाद बनाई गई दीवार।
बीमार बुजुर्गों को अधिक परेशानी
विक्की, राजा, सुभाष, मांगेराम ने कहा कि अंडर पास शुरू करने से पहले लितानी रोड फाटक पर फुट ओवर ब्रिज बनाना चाहिए था। अब फाटक को बंद कर दोनों तरफ दीवार बना दी है। अंडर पास से लंबा चक्कर काट कर पैदल आने-जाने वाले राहगीरों को आना-जाना पड़ रहा है। बीमार बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। काफी संख्या में स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थी एवं राहगीर मजबूरी में लंबा चक्कर काटने की बजाए दीवार फांद कर लाइन पार करके आ-जा रहे है।
ऐसे में हादसा होने का डर भी बना हुआ है। बारिश के समय अंडर पास में पानी भरने से पैदल आने-जाने वाले का आना-जाना बंद के बराबर हो जाता है। यहां पर फुट ओवर ब्रिज रेलवे बनाए, ताकि राहगीरों को हो रही परेशानी दूर हो।
[ad_2]
Source link