[ad_1]
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर हर तरफ हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है। नागौर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में विशेष सजावट की जा रही है। नागौर शहर का सबसे बड़ा आयोजन बंशीवाला मंदिर में होता है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
.
मध्यरात्रि में ठीक 12 बजे कान्हाजी का जन्म होगा और बधाईयां गाई जाएंगी। आज सुबह से नन्हे-मुन्ने भी कान्हा की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। जन्माष्टमी पर नागौर के सभी मंदिरों में विशेष झांकी सज रही है। नागौर के मंदिरों के साथ ही गली-गली और घर-घर में कान्हाजी की झांकियां सजाने का क्रम चल रहा है। नगरसेठ बंशीवाला मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और पत्तियों से सजाया गया है। हालांकि देर शाम बारिश होने की वजह से एकबारगी सजावट दोबारा की गई है।
तुलसी चौक में सजे वेदांश शर्मा और श्री ओझा।
तुलसी चौक में सजे परम ओझा
दोनों भाई कान्हाजी बने।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। रात 12 बजे कृष्ण जन्म के समय पूरे नागौर शहर से श्रद्धालु उमड़ेंगे। कान्हाजी के जन्म के बाद श्रद्धालुओं पंजीरी-पंचामृत का प्रसाद बांटा जाएगा।
निष्ठा सारस्वत ने राधाजी का रुप धरकर चुलबुले नखरे दिखाए।
नगरसेठ बंशीवाला मंदिर के साथ ही भक्तावाड़ी में स्थित गोपीनाथ मंदिर और गोवर्धननाथ मंदिर, कृष्ण प्रणामी मंदिर में सत्संग कार्यक्रम चल रहे हैं और रात 12 बजे विशेष महाआरती होगी।
बंशीवाला मंदिर में सक्षम सारस्वत व सिद्धी सारस्वत।
सभी बड़े मंदिरों में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कोतवाल मनीष देव ने बताया कि कोतवाली, पुलिस लाइन, यातायात पुलिस, सदर थाना, महिला थाना, आरएसी और क्यूआरटी मिलाकर करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बंशीवाला मंदिर में गर्विता कपूर व आरुषि सिखवाल।
नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में 123 पुलिसकर्मी लगाए हैं, जिसमें सभी अधिकारी व जवान शामिल हैं।
बंशीवाला मंदिर में सजे नन्हे कान्हा रणवीर आचार्य।
बंशीवाला मंदिर से मासूम से कन्हैया बने जिवेश चौधरी।
नागौर की इंदिरा कॉलोनी के आनंदम् अपार्टमेंट में सजे राधा-कृष्ण।
[ad_2]
Source link