[ad_1]
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धौलपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
धौलपुर जिले में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धौलपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में चार बैंड के साथ 17 झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शहर में निकली गई शोभायात्रा के दौरान
.
जय श्री कृष्ण कमेटी के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि शोभायात्रा सोमवार शाम महात्मा नंद की बगीची से शुरू हुई, जो पुराना शहर, अस्पताल चौराहा, जगन तिराहा, सराय गजरा, लाल बाजार, छोटी मंडी, धूलकोट, संतर रोड और गडरपुरा होते हुए देर रात को राधा बिहारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में 16 झांकी के साथ एक भगवान श्री कृष्ण का डोला शामिल था। जिसकी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। शोभायात्रा में भगवान श्री गणेश, शिव पार्वती का नृत्य, भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं और धौलपुर के साथ मुरैना से आए बैंड आकर्षण का केंद्र रहे।
देर शाम को शुरू हुई शोभायात्रा राधा बिहारी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। शोभायात्रा के रास्ते पर जगह-जगह प्रसादी और भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
[ad_2]
Source link