[ad_1]
MP Weather Hindi: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश की वजह से कई शहरों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर समेत 38 जिलों में 26 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गय है। एमपी के उज्जैन, इंदौर, रतलाम, भिंड, मुरैना समेत 16 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से बारिश पर जारी अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाए। इसके अलावा, तेज बारिश के दौरान लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की जा रही है।
दूसरी ओर, बारिश के बाद जलभराव से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बरसात के बाद कई नदियां उफान पर हैं। एहतियातन, नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
यह है मौसम पूर्वानुमान-भारी बारिश पर अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी किया है। एमपी के इंदौर, उज्जैन, मुरैना, मंदसौर, भिंड, छतरपुर, देवास, रतलाम, पन्ना आदि जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
जबकि, भोपाल, बैतूल, विदिशा, ग्वालियर,बैतूल, शाजापुर, दतिया,शिवपुरी, हरदा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, सतना, रायसेन,खंडवा,बालाघाट, खरगोन,सागर, जबलपुर, दमोह,नर्मदापुरम, गुना आदि जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के ऊपर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के ऊपर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। आपको बता दें कि एमपी में 21 जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी थी, जिसके बाद प्रदेशभर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया था।
जलभराव के बाद लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
भारी बरसात से एक ओर लोगों को उमस से राहत मिली तो दूसरी ओर बरसात के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं। बरसात के बाद जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी हुई। बरसाती पानी लोगों के घरों और दुकानों के अंदर घुस गया था। जबकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि शहरों में बारिश की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।
[ad_2]
Source link