[ad_1]
पलामू पुलिस ने नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा के मुड़ाथान टोला, अशोक कुमार यादव लेसलीगंज के धावाडीह गांव और अखिलेश कुमार ठेमी सतबरवा के रहने वाले हैं।
.
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि एसपी रीष्मा रमेशन को जानकारी मिली थी कि रविवार की रात जेजेएमपी नक्सली लातेहार जिले के छिपादोहर की ओर से अपाची बाइक पर सवार होकर सतबरवा की ओर आ रहे हैं। सतबरवा थाना को इसकी सूचना दी गई। तत्काल नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए एनएच और अन्य सड़कों पर घेराबंदी की गई। थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में तुंबागड़ा के पास वाहन चेकिंग के लिए पुलिस बल तैनात किए गए। इसी दौरान अपाची बाइक पर आ रहे नक्सली पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया। जेजेएमपी नक्सलियों की तलाशी में उनके पास से एक देसी मेड राइफल, एक देसी लोडेड कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान जेजेएमपी नक्सली अखिलेश यादव का नजदीकी है। विजय के पास से देसी मेड राइफल बरामद हुआ। तीनों नक्सलियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि रजडेरवा में पुलिया निर्माण में लगे मजदूरों के साथ लेवी के लिए मारपीट किया था और निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी थी।
[ad_2]
Source link