[ad_1]
खटकड़ में टाेल प्लाजा के पास 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
हरियाणा के जींद के उचाना में 27 अगस्त को खटकड़ टोल के पास कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का सम्मान समारोह होगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सम्मान समारोह शुरू होने से पहले खटकड़ टोल के पास बनने वाले किसान आंदोलन में मौत का ग्रास बने जींद जिले के क
.
खटकड़ खाप चांदी के मुकुट के साथ-साथ बेटी गौरव के सम्मान से सम्मानित करेंगी। खटकड़ युवा टोल कमेटी प्रधान अनीष खटकड़ ने बताया कि 105 गांव में कमेटी बना कर निमंत्रण दिया गया है। सभी गांव अपनी-अपनी तरफ से विनेश फोगाट को सम्मानित करेंगे। कंडेला खाप, खटकड़ खाप के अलावा जींद-उचाना मुस्लिम समाज, किसान संगठन, अग्रवाल समाज भी विनेश फोगाट को सम्मानित करेगा।
खटकड़ टोल प्लाजा के पास तैयार किया जा रहा पंडाल।
युवा टोल कमेटी शक्ति का प्रतीक गदा देकर सम्मानित करेगी। पांच हजार के आस-पास लोगों के कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था की गई है। जींद की तरफ से आने वालों के लिए टोल के पास ऑयल मिल के नजदीक, नरवाना की तरफ से आने वालों के लिए खटकड़ टोल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। युवाओं की ड्यूटी टीमें बना कर लगाई गई है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है।
स्मारक पर किसानों के लिखे जाएंगे नाम
अनीष खटकड़ ने बताया कि जो स्मारक किसानों की याद में बनाया जा रहा है उस पर जो किसान आंदोलन के दौरान जींद जिले के किसान मौत का ग्रास बने थे उनके नाम लिखे जाएंगे। किसान आंदोलन में हर किसी की भूमिका थी। ये आंदोलन देश की आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था। आने वाली पीढ़ी इसको याद करें इसलिए स्मारक किसानों की याद में बनाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link