[ad_1]
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हुए पत्थरकांड में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने हाजी शहजाद अली सहित अन्य फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अब तक पत्थरबाजी मामले में 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दो आरोपियों की पुलिस ने कोर्ट से रिमांड ले ली थी। इन आरोपियों के नाम नाजिम चौधरी और मौलाना इरफान है। पुलिस ने रिमांड में लेने के बाद इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए कई सबूत इकट्ठा किए हैं। इस दौरान पुलिस आरोपियों कि ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से केस से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत मिले हैं। आरोपी नाजिम के घर से दो तलवारें और आरोपी मौलाना इरफान के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस ने जुटाए हैं। बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के अलावा कई अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने शहजाद के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है, ताकि वह देश छोड़ कर न जा सके।
21 अगस्त को हुई थी घटना
बीती 21 अगस्त को भीड़ ने थाने में पथराव किया था। इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और दो अन्य सिपाही घायल हुए थे। इसके बाद प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की करोड़ों की हवेली जमीदोज कर दिया था।
10 टीमें कर रही तलाश
फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 अलग अलग टीमें लगी हुई हैं। इस दौरान ठिकानों पर लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है। लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पुलिस की गिरफ्त से दूर है और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
[ad_2]
Source link