[ad_1]
चोरी करने वाली घरेलू सहायिका गिरफ्तार नई दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने 25 अगस्त को चोरी के मामले की जांच के बाद एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। घरेलू सहायिका 23 वर्षीय गुलेशा पहले भी आधा दर्जन मामलों में शामिल रह चुकी है। गुलेशा टीसी कैंप, रघुबीर नगर में रहती है। उसकी निशानदेही पर चोरी के पांच मोबाइल, पर्स, नकदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 22 अगस्त को एक महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि घरों में घरेलू सहायिका का काम करने वाली गुलेशा चोरी में शामिल है।
——————————————————-
फरार चल रहे तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने लंबे समय से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन घोषित अपराधी को 24 अगस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों मयूर, संजय और साजिद को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक सूचना के बाद 24 अगस्त को साकेत में मयूर को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने संजय और साजिद को गिरफ्तार किया था।
[ad_2]
Source link