[ad_1]
रेवाड़ी में बरसात में सड़क से गुजरते वाहन।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आज दोपहर बाद झमाझम बरसात हुई। दोपहर तक तेज धूप निकली हुई थी और अचानक दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ रुक-रुक कर तेज झमा झम बरसात हुई। बरसात के बाद दिल्ली जयपुर हाईवे गड्ढों में जलभराव हो गया और हाईवे पर वाहन चालकों को भी कठिन
.
मौसम में अचानक बदलाव
बता दें कि आज दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ, पिछले चार-पांच दिनों से तेज धूप के साथ गर्मी पड़ रही थी। गर्मी से आज लोगों को राहत भी मिली है। अचानक मौसम में बदलाव हुआ और दोपहर बाद तेज बरसात हुई। बरसात के बाद रेवाड़ी में कुछ जगह जलभराव भी हुआ और शहर के गढ़ी बोलनी रोड सोसाइटी के बाहर सड़कों पर जलभराव हो गया।
बाजारों ने बनी कीचड़ की स्थिति
वाहन चालक भी धीरे-धीरे चलते हुए नजर आए। साथ ही शहर के मुख्य बाजारों में बारिश के बाद कीचड़ भी हो गई। थोड़ी देर हुई बरसात से शहर के गोकल गेट पर बरसाती नाले भी ओवरफ्लो हो गए और सड़कों पर पानी जमा हो गया। लेकिन मानसून के चलते जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक नालों की सफाई भी नहीं कराई गई। सिर्फ नालों की सफाई पर खानापूर्ति बनकर रह गए।
[ad_2]
Source link