[ad_1]
चतरा में राजद जिला कार्यकारणी समिति की बैठक रविवार को जतराहीबाग स्थित मंत्री आवास पर हुई। इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थिति थे। बैठक को संबोधित कर
.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर बल दिया। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि उनके नेतृत्व में चतरा जिले का चौहमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि चतरा में जल्द ही 200 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा भेड़ी फॉर्म क्षेत्र में टोमेटो सॉस का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की भी योजना पर काम चल रही है। वर्तमान समय में चतरा जिले में एक अरब से अधिक रुपए से की सड़क, पुल पुलिया, स्कूल आदि योजनाएं संचालित किया जा रहे हैं। गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है। मैइया योजना के तहत जिले में 154000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनके खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे जा रहे हैं। जिले के एक लाख से अधिक लोगों का नया राशन कार्ड बनाया गया है। मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत जिले के 270 लाभूकों को 5 से 25 लख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया गया है। चतरा के लिए बहु प्रतीक्षित बाईपास सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जिले के जोरी हंटरगंज व सिमरिया में भी बाईपास निर्माण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। चतरा में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भी जल्द ही चालू हो जाएगा।
[ad_2]
Source link