[ad_1]
मुंबई. राघव जुयाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘किल’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी बेहतरी अदाकारी से लोगों को इम्प्रेस किया. वह इसमें नेगेटिव रोल में बहुत ही लो बजट में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा. राघव ‘किल’ के लिए सराहना को एन्जॉय कर ही रहे थे कि उनके वेब सीरीज ‘ग्यारह-ग्यारह’ रिलीज हुई. पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में भी उन्होंने इम्प्रेस किया. वह हाल में, नेटफ्लिक्स पर आने वाले ‘आपका अपना जाकिर’ में आए और मुंबई पुलिस द्वारा रोके जाने वाला एक हैरानजनक किस्सा बताया.
राघव जुयाल जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन डांसर हैं. उन्होंने स्लो मोशन किंगऔर क्रॉकरोक्स के नाम से भी जाना जाता बै. राघव ने बताया कि वह स्लो मोशन डांसर के रूप में अपनी पहचान कभी नहीं छोड़ सकते. राघव ने कहा,”एक बहुत पुरानी घटना है जब मैंने एक डांस शो में पार्टिसिपेट किया था, उसी दौरान एक बार मुझे पुलिस ने एक चौराहे पर रोका था.”
पुलिस ने बीच सड़क पर नचवाया
राघव जुयाल ने कहा,”उन्होंने मुझसे कहा, ‘अरे! कॉकरोच?’ मुझे अपनी कार से बाहर निकलने के लिए कहा, मैंने उनसे कहा, ‘सर, मेरे पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं, आप चेक कर सकते हैं. लेकिन वे बस मुझे स्लो मोशन में डांस करते देखना चाहते थे. उस जगह पर बहुत बैरिकेडिंग थी और गाड़ियों लंबी लाइन लगी हुई थी. ऐसी स्थिति में मैंने स्लो मोशन डांस किया जो वे मुझसे करवाना चाहते थे.”
‘डांस इंडिया डांस 3’ से मिली राघव जुयाल को पॉपुलैरिटी
राघव जुयाल ने डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया था. वह इस सीजन के फाइनलिस्ट थे. इसके बाद उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2’ और ‘डांस के सुपरकिड्स’ में टीम ‘राघव के रॉकस्टार्स’ के कप्तान के रूप में काम किया, जहां उनकी उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया.
राघव जुयाल की फिल्में
इसके बाद, राघव ने फिल्मों में कदम रखा और साल 2014 में ‘सोनाली केबल’ से उन्होंने डेब्यू किया. उन्होंने पिछले साल ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में काम किया. वह अब, सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के साथ ‘युध्रा’ में दिखाई देंगे.
Tags: Raghav Juyal
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 12:31 IST
[ad_2]
Source link