[ad_1]
Terrorist Attack in Pakistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में सोमवार को बंदूकधारियों ने 23 लोगों को जबरन उनके वाहनों से उतारकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मूसाखेल जिले में कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका. आतंकियों ने लोगों की जातीय पहचान करने के बाद उन्हें गोली मार दी. इस घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं. मूसाखेल के एक वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने बताया कि पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आतंकवादियों ने कई बसों, ट्रकों और वैनों को रोक लिया. इस दौरान कम से कम 23 लोग मार दिए गए, वहीं 5 घायल हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई और पंजाब से आए लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मार दी गई.
At least 23 people from Punjab have been killed in Balochistan’s Musakhel district after armed men offloaded passengers from trucks and buses and shot at them after checking their identities, an official said.https://t.co/2ifewTcnEA
— Dawn.com (@dawn_com) August 26, 2024
10 वाहनों में लगाई आग
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक आयुक्त नजीब काकर ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मूसाखेल में राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और यात्रियों को उतार दिया. उन्होंने 10 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.
‘आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा’
इस घटना के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बयान जारी किया है. उन्होंने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की. बयान के मुताबिक, उन्होंने आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा. बलूचिस्तान की सरकार दोषियों को सजा देकर ही रहेगी.
[ad_2]
Source link