[ad_1]
जबलपुर महिला थाना पुलिस ने बस स्टैंड चौकी प्रभारी नितिन पांडे उनके पिता रिटायर्ड टीआई, मां और छोटे भाई के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एसआई नितिन पांडे के पिता रिटायर्ड टीआई नंदकिशोर पांडे है जो कि जबलपुर के कंचनपुर में रहते है। म
.
प्राची ने अपनी शिकायत पर महिला थाना पुलिस को बताया की शादी के बाद से ही लगातार उसे परेशान किया जा रहा था। दहेज में उनसे लग्जरी कार मांगी जा रही थी। पहले भी कई बार डिमांड की जिसे पूरा किया गया। परेशान होकर प्राची ने रविवार रात को सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे उनके पिता रिटायर्ड टी आई नंदकिशोर पांडेय, मां सीमा पांडे और छोटे भाई सुमित पांडे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। प्राची ने पुलिस को बताया कि अभी तक लाखों रुपए से दहेज में दे चुके हैं इतना ही नहीं सोने चांदी के जेवर भी दिए गए हैं, इसके बावजूद भी लगातार दहेज के लिए किया जा रहा है। प्राची ने पुलिस को बताया की शादी के दो-तीन माह तक तो सब कुछ ठीक चल बाद में फिर प्राची के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार दहेज के लिए करना शुरू कर दिया लग्जरी कार मायके से लाने के लिए प्राची से कहा गया कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो फिर जान से हाथ धोना पड़ सकता है। सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे ने प्राची को उसके मामा के घर सिहोरा जाकर छोड़ दिया। पिता की मौत के बाद से ही प्राची अपने मामा प्रभात पांडे के घर में रह रही थी।
नितिन ने कुछ माह पहले प्राची के खिलाफ कोर्ट में मामला लगाते हुए बताया कि वह उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती है। इस पर एएसआई की पत्नी ने कोर्ट को बताया कि वह पति के साथ रहना चाहती है लेकिन उसे परेशान किया जा रहा है। नितिन ने 23 मार्च 2024 को कोर्ट से अपना मामला वापस ले लिया। अदालत के बाहर भी उसे कार नहीं लाने को लेकर उसे टॉर्चर किया गया था। इतना ही नहीं नितिन पांडे के छोटे भाई सुमित की जब 2023 में शादी हुई और प्राची उसमें शामिल होने के लिए ससुराल पहुंची तो नितिन उसके पिता मां और देवर सुमित ने बेइज्जत कर करके शादी से सभी मेहमानों के सामने भगा दिया। प्राची की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे, पिता नंद किशोर पांडे, मां सीमा पांडे और छोटे भाई सुमित पांडे के खिलाफ दहेज मांग कर प्राची को प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। नितिन पांडे वर्तमान में जबलपुर बस स्टैंड चौकी प्रभारी है।
[ad_2]
Source link