[ad_1]
अजमेर पर रविवार को पूरे दिन बरसात का दौर जारी रहा। रात भर हुई बरसात के कारण शहर के हालात बिगड़ने लगे हैं। आज व कल भी तेज बारिश के आसार, हवाएं चलेंगी। सोमवार सुबह से रिमझिम बरसात जारी है।
.
मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन के रूप में अजमेर के ऊपर छाया हुआ है, इससे आने वाले दो दिनों यानी 26 और 27 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहने का आसार है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगे। गति 60 किमी तक हो सकती है। 28 अगस्त से तेज बारिश में कमी आएगी।
फॉयसागर का जलस्तर भी बढ़कर 27.3 फिट हो गया है। भराव क्षमता 26.9 फिट है, 6 इंच चादर चल रही है।
रविवार को हुई पूरे दिन बरसात के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। आनासागर का जलस्तर अपनी अधिकतम भराव क्षमता 16 फीट के करीब पहुंचने लगा है। भराव क्षमता 13 फिट है। वर्तमान में आनासागर की 2.2 फिट चादर चल रही है। फॉयसागर का जलस्तर भी बढ़कर 27.3 फिट हो गया है। भराव क्षमता 26.9 फिट है, 6 इंच चादर चल रही है।
[ad_2]
Source link