[ad_1]
ट्रायल होने के बावजूद मोहल्ला बसों की सेवा का लाभ लेने के लिए दिल्ली के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी की ओर से बसों की आपूर्ति नहीं होने के कारण अगस्त के अंतिम सप्ताह से दिल्ली के क्षेत्रों में मोहल्ला बस सेवा शुरू नहीं हो पाएगी। अब सितंबर माह में इस सेवा के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दिल्ली के कई क्षेत्रों में मोहल्ला बसों के लिए इलेक्ट्रिक डिपो बनकर तैयार हो चुके हैं। पश्चिम में द्वारका मेन, द्वारका सेक्टर-2, केशवपुर, पीरागढ़ी, सादिकपुर और द्वारका सेक्टर-9 तथा साउथ में कुशकनाला, अंबेडकरनगर में डिपो बनाए गए हैं। दूसरी ओर नॉर्थ जोन में मुंडका, नांगलोई, रिठाला और नरेला क्लस्टर में डिपो बनाए गए हैं। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर डिपो और ईस्ट विनोद नगर डिपो बनाए गए हैं। इन सभी डिपो से लगभग 2000 बसें संचालित की जाएगी।
विधायकों से भी मिले रूट के सुझाव : परिवहन विभाग दिल्ली की जनता को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए मोहल्ला बसों को ऐसे मार्गों पर चलाने का निर्णय लिया है, जिनपर 12 मीटर लंबी बसें नहीं पहुंच पाती हैं। सड़कें संकरी होने के कारण इन रूटों पर बसों का संचालन नहीं होता और लोगों को ऑटो, ई-रिक्शा या कैब से सफर करना पड़ता है। परिवहन विभाग ने अपने स्तर पर रूट का सर्वे कराए जाने के साथ-साथ विधायकों से भी सुझाव मांगे थे। दिल्ली के कई विधायकों ने विभाग और परिवहन मंत्री को अपने सुझाव भेज दिए हैं।
फिलहाल इन रूटों पर चल रहा ट्रायल
मजलिस पार्क से प्रधान एंक्लेव (बुराड़ी)। इस रोड पर कोई बस सेवा नहीं है और यह करीब 10 किलोमीटर का रूट है।
अक्षरधाम से मयूर विहार फेज-3 तक वाया मयूर विहार फेज-1 स्टेशन, त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक और राजवीर कॉलोनी पुल नंबर-1
[ad_2]
Source link