[ad_1]
वारदात करने के लिए शहर में दाखिल हो रहे दूधिया गिरोह के एक बदमाश को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चेकिंग में एबी रोड से पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश से कट्टा और जिन्दा राउण्ड के साथ ही एक बाइक जब्त की है। पकड़े गए आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं
.
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ किया जा रहा है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाल रही है, जिससे पता चल सके कि वह किस-किस के संपर्क में था।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुरैना के रास्ते कुछ बदमाश शहर में एंट्री लेने वाले हंै। इसका पता चलते ही थाना प्रभारी पुरानी छावनी विनय सिंह तोमर को सूचना की तस्दीक के साथ ही चेकिंग पॉइंट लगाने के निर्देश दिए। जिसके चलते थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग लगाकर सर्चिंग शुरू की गई। थाने के पास एबी रोड पर चेकिंग टीम को इसी दौरान एक बाइक सवार मुरैना की ओर से आता हुआ नजर आया। पुलिस को देखते ही बाइक सवार अपनी गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगा। शंका हुई तो पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और दो जिन्दा राउण्ड बरामद हुए। पुलिस ने हथियार बरामद होने के बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाए और मामला दर्ज कर लिया।
एक दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम योगेन्द्र यादव पुत्र साधू यादव निवासी बानमोर हैा। पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह राहुल दूधिया गैंग का सदस्य है और राहुल दूधिया का भाई है। उस पर करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
किस उद्देश्य से आ रहा था, पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस अब उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जा रहा था, साथ ही उसके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि एक बदमाश को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने अवैध हथियार और एक अपाचे बाइक के साथ पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश पर बाइक के दस्तावेज नहीं मिले है।
[ad_2]
Source link