[ad_1]
पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों को हड़काती फर्जी लेडी टीटीई।
ग्वालियर से झांसी के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में एक फर्जी लेडी टीटीई की चेकिंग से हंगामा खड़ा हो गया। एक 21 से 22 साल की लड़की टीटीई के वेशभुषा में जनरल कोच में घुस गई। यहां वह बिना टिकट यात्रियों को चेक कर उनसे जुर्माना वसूल रही थी। टीटीई के वेशभुषा के
.
ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन में हुई थी सवाल
जानकारी के अनुसार कंट्रोल से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक लेडी टीटीई यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। फर्जी लेडी टीटीई की हरकतों से लोगों को उस पर संदेह हुआ। एक तो वह इतनी गर्मी में टीटीई के वेशभुषा के ऊपर पिंक लेडीज जैकेट पहने हुए थी। यात्रियों को बिन टिकट पकड़ने पर उनसे जुर्माना मांग रही थी, लेकिन रसीद नहीं बना रही थी। इस पर यात्रियों ने उससे आईडी मांगी, लेकिन वह आईडी नहीं दिखा रही थी। इसके बाद जब ट्रेन जब डबरा पहुंची तो यात्रियों ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। जिसके बाद आरपीएफ की महिला आरक्षक लेडी टीटीई को अपने साथ लेकर झांसी पहुंची। डबरा स्टेशन से भेजे गई सूचना पर फर्जी महिला टीटीई को प्लेटफार्म पर सीटीआई राजेन्द्र कुमार और महिला आरपीएफ कर्मी उमा सिंह ने उतारकर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट ले गई।
फर्जी लेडी टीटीई बोली-एमपी जोन में पदस्थ हूं
जब ट्रेन के जनरल कोच में फर्जी लेडी टीटीई से लोगों ने रेलवे को लेकर सवाल किए तो वह बहुत की रोचक जवाब दे रही थी। जब पूछा कि आप कौनसे जोन में पदस्थ हो जो कहती है कि मैं एमपी में पदस्थ हूं। स्टेट देखती हूं पूरा, जबकि रेलवे सेन्ट्रल का जॉब है। जब आईडी मांगी तो कहती है कि हम किसी को आईडी नहीं दिखाते। जब पोल खुली तो बिना टिकट यात्रियों को कहा टिकट नहीं है कोई बात नहीं। कुछ को स्टेशन पर उतारने की धमकी भी दी।
आरपीएफ ने किया मामला दर्ज
इस मामले में फर्जी लेडी टीटीई से काफी देर तक पूछताछ के बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ट्रेन में युवती यात्रियों के टिकट चैक कर रही थी। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link