[ad_1]
किसान नेत्री अनीता सुदकैन का फाइल फोटो।
उचाना में खटकड़ टोल के पास 27 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम है। जिसके साथ ही विनेश फोगाट को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक भी पहुंचेंगे।
.
किसान नेत्री अनीता सुदकैन ने बताया कि खटकड़ टोल कमेटी द्वारा टोल के पास जमीन लेकर वहां पर किसान आंदोलन में मौत का ग्रास बने जींद जिले के किसानों की याद में स्मारक बनाया जा रहा है। उनके नाम उनकी याद में बनाए गए स्मारक पर लिखे जाएंगे। भूमि पूजन को लेकर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक पहुंचेगी। खटकड़ टोल कमेटी द्वारा विनेश फोगाट को सम्मानित किया जाएगा।
105 गांवों को दे रहे निमंत्रण
उन्होंने कहा कि खटकड़ टोल कमेटी 105 गांवों में जाकर कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण दे रही है। नरवाना में चल रहे धरने पर जाकर भी निमंत्रण दिया गया है। कोई भी गांव अगर चाहे तो वो विनेश फोगाट को गांव की तरफ से सम्मानित इस कार्यक्रम में कर सकता है।
कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट।
देश की शान है विनेश फोगाट
उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट हरियाणा ही नहीं बल्कि देश की शान है। बेशक किन्हीं कारणों से पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर कर डिस्क्वालिफाई हो गई हो। लेकिन देश में आने के बाद उसका विजेता की तरह स्वागत किया। खटकड़ टोल पर भी विनेश फोगाट का विजेता की तरह स्वागत किया जाएगा।
अनिता सुदकैन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बनाई गई कमेटी में खटकड टोल कमेटी युवा प्रधान अनीष खटकड़, खटकड़ खाप प्रधान हरिकेश काब्रच्छा, कैप्टन भूपेंद्र, वेदप्रकाश, अनिता सुदकैन, फूल बरसोला, कृष्ण सफा खेड़ी, पूनम रेढू सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल है। विनेश फोगाट के सम्मान समारोह को लेकर उत्साह लोगों में है।
[ad_2]
Source link