[ad_1]
मुरैना जिले में 01 जून से 25 अगस्त, 2024 तक 561.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 93.6 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 468.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।
.
अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना श्री सैयद गजकर अली ने बताया कि जिले में 01 जून से 25 अगस्त तक सर्वाधिक 764 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई है। मुरैना में 637.6, पोरसा में 612, कैलारस में 592, सबलगढ़ में 449.5 और अम्बाह तहसील में सबसे कम 316 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं।
25 अगस्त, रविवार को सर्वाधिक 16 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई है। सबलगढ़ में 14, मुरैना में 13 और कैलारस में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link