[ad_1]
राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने की बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य सूचना आयुक्त ने वरुणा नदी में गिर रहे नालों के पानी को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी में रविवार को विभागों के साथ बैठक किया। विभागों को अगली बैठक में कार्ययोजना तैयार कर आने की बात कही। साथ ही कहा कि सूचना न देने से गड़बड़ी का संदेह होता है।
राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने रविवार को सर्किट हाउस में विभागों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने दो विभाग के लोगों के न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही अद्यतन जानकारी लेकर उन्हें लखनऊ तलब किया।
बैठक में नमामि गंगे, जल जीवन मिशन, अर्थ एवं संख्या व पर्यटन विभाग के लोग उपस्थित रहे। राज्य सूचना आयुक्त ने आरटीआई (RTI) के तहत आ रहे सवालों का उल्लेख करते हुए विभागों को दिए जा रहे बजट का ब्योरा भी मांगा।
उन्होंने सूचना समय से दिए जाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनसूचना अधिकार जनता का सबसे बड़ा हथियार है। कहा कि जो सूचना देय है उसे समय से दे देनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग जनसूचना की समीक्षा बैठक नियमित निश्चित रूप से करें। साथ ही कहा कि विभाग के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सूचना आयोग जनसूचना अधिकार के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यशाला आयोजित करेगा।
[ad_2]
Source link