[ad_1]
गिरिडीह में चार अपराधी हुए गिरफ्तार
गिरिडीह के बगोदर पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे 4 अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 4 देशी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस और 1 एपल कंपनी का आईफोन बरामद किया है। इसकी जानकारी रविवार को एसपी दीपक शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी है
.
टीम गठन कर की गई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्र से अवैध हथियार खरीदकर दो बाइक में चार अज्ञात अपराधी बगोदर हरिहरधाम की ओर जा रहा है और वहां वे लोग किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतो, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बगोदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जयप्रकाश कुमार और अन्य सशस्त्र बल को शामिल करते हुए बगोदर के हरिहरधाम रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए छापेमारी किया गया। इस दौरान बगोदर की ओर से दो बाइक में चार व्यक्ति को आते देखा गया।
पुलिस को देखते ही भागने लगा अपराधी
इस दौरान चारों व्यक्ति की नजर जैसे ही वाहन चेकिंग पर पड़ी तो पुनः अपनी गाड़ी को वापस मोड़कर भागने लगे। जिसे उपस्थित पुलिस बल जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी में चतरा जिला के सिमरिया जबराकुट्टी निवासी (32) वर्षीय रंजीत कुमार साव, देवघर जिला के मधुपुर जमुनियाटांड निवासी (48) वर्षीय सुधीर कुमार यादव, देवघर के मरगोमुंडा के फुलची निवासी (30) वर्षीय एंकर दास उर्फ अतीश दास और देवघर बुढ़ई के कलहाजोर निवासी 36 वर्षीय मो आरीफ शामिल है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इन चारों अपराधियों में तीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें देवघर के रहने वाले सुधीर कुमार यादव, एंकर दास उर्फ अतीश दास और मो आरीफ शामिल हैं।
[ad_2]
Source link